अशूरा और इमाम हुसैन (अ.स)

अशूरा और इमाम हुसैन (अ.स) अशूरा इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने, मुहर्रम की दसवीं तारीख़ को कहा जाता है। यह दिन इस्लाम के इतिहास में अत्यंत महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन 61 हिजरी में करबला की ज़मीन पर पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद (स.अ.व) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन (अ.स) ने अन्याय, ज़ुल्म और अत्याचार के खिलाफ अपनी जान की कुर्बानी दी थी। यज़ीद, जो इस्लामी हुकूमत को तानाशाही में बदल रहा था, चाहता था कि इमाम हुसैन (अ.स) उसकी बैअत कर लें। लेकिन इमाम हुसैन (अ.स) ने साफ़ इनकार कर दिया। वे जानते थे कि अगर वे अन्याय के सामने झुक गए, तो इंसानियत और इस्लाम की असल तालीम मिट जाएगी। करबला के मैदान में तीन दिन की भूख-प्यास के बावजूद, इमाम हुसैन (अ.स) और उनके 72 साथियों ने डटकर जुल्म के खिलाफ जंग लड़ी और शहीद हो गए। अशूरा का दिन आज भी पूरी दुनिया में इंसानियत, सच्चाई, और हक़ के लिए कुर्बानी की मिसाल है। यह दिन हमें सिखाता है कि ज़ुल्म के आगे कभी झुकना नहीं चाहिए और सच्चाई के लिए जान देना भी फख्र की बात है। --------------------------------- 1️⃣ "इमाम हुसैन (अ.स) ने करबला में बताया कि हक़ की राह में जान भी जाए, तो अफ़सोस नहीं, फख़्र होता है।" 2️⃣ "अशूरा सिर्फ मातम का दिन नहीं, बल्कि इमाम हुसैन (अ.स) की हिम्मत और इंसाफ़ से इंसानियत को रोशन करने का पैग़ाम है।

HINDI BLOG

MIM

7/5/20251 min read